Advertisement

जौनपुर : अवैध देशी कट्टा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।।

www.satyarath.com

• जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

जनपद-जौनपुर ,क्षेत्र रामपुर 

• थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी कट्टा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

satyarath.com

जौनपुर , डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिधवन उ0नि0 मय हमराह कर्म0गण द्वारा जांच प्रा0पत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति ,वाहन, पोस्टर पाट्रीमे बरसठी तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति देशी शराब की दुकान सहनपुर के सामने पुराने सिनेमाहाल के पास की दुकान पर अपनी मोटसाइकिल लेकर खड़ा जिसके पास अवैध असलहा है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करेतु हुए एक बारगी दविश देकर घेर बन्दी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रवि शंकर पाल उर्फ देवा पुत्र स्व0 छोटे लाल पाल निवासी रुद्रपुर (घमहापुर) थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही उम्र करीब 27 वर्ष बताया । जिसकी तलाशी से एक देशी कट्टा .315 बोर व पैन्ट के दाये जेब से एक मिस कारतूस.315 बोर बरामद हुआ तथा पास में खड़ी बाइक रजि0 नं0 UP66AC0759 हिरो एचएफ डिलक्स जिसका रंग काला सफेद है के बारे मे पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल मेरी है जिसको चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी रविशंकर पुत्र छोटेलाल रूद्रपुर संतरविदासनगर भदोही अंकित है । वाहन का कागजात मांगा गया तो दिखाने मे कासिर रहा , वाहन उपरोक्त को थाना ले जाकर अन्तर्गत धारा 207 MV Act में सीज किया गया । अभियुक्त रवि शंकर पाल उर्फ देवा उपरोक्त को नियमानुसार समय 09.25 बजे सुबह पुलिस हिरासत मे लिया गया और फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-44/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. रवि शंकर पाल उर्फ देवा पुत्र स्व0 छोटे लाल पाल निवासी रुद्रपुर (घमहापुर) थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही

बरामदगी का विवरण

1.एक देशी कट्टा .315 बोर

2.एक मिस कारतूस .315 बोर

3.एक मो0सा0 एचएफ डिलक्स-UP66AC0759 (धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज )

 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण

1.मु0अ0सं0-19/23 धारा 120बी/379/411 भादवि थाना भदोही जनपद भदोही

2.मु0अ0सं0-60/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना भदोही जनपद भदोही

3.मु0अ0सं0-260/21 धारा 379/411 भादवि थाना भदोही जनपद भदोही

4.मु0अ0सं0-44/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामपुर जौनपुर

 गिरफ्तारी टीम का विवरण-

1-उ0नि0 अजय कुमार शर्मा चौकी प्रभारी सिधवन थाना रामपुर जौनपुर

2- हे0का0 कौशल कुमार सिंह थाना रामपुर जौनपुर

3-हे0का0 अनुरुध्द प्रसाद थाना रामपुर जौनपुर

4-हे0का0 त्रिलोकी नाथ सिंह थाना रामपुर जौनपुर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!