जन्मदिवस पर की गौ सेवा
कोटपूतली,
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शशि मित्तल के जन्मदिवस पर शुक्रवार को गौ सेवा की गई।
इस मौके पर गौरक्षा महाभियान के गौ खाद्य रथ में हरी सब्जी डालकर श्री जयसिंह गौशाला में पहुंचाई गई। समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा कि जब भी कोई खुशी का मौका हो हमें गौ सेवा करके उस दिन को सार्थक बनाना चाहिये। इस दौरान भूपेंद्र यादव, सरपंच सोनू चौधरी, अशोक सैन, सचिन, रोशन सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।