न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
तेज रफ्तार रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार की मौत=मातम में बदली खुशियां, छोटे भाई की शादी के कार्ड बाटकर लौट रहा था युवक
करौली हिंडौन मार्ग स्थित एनएच 23 पर स्टेडियम के पास रोडवेज बस में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार पवन की मौके पर मौत हो गई। मृतक का शव करौली हॉस्पिटल की मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करौली हॉस्पिटल की पुलिस चौकी में कांस्टेबल राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि करौली की नथुआ नगर निवासी पवन बंसीवाल उम्र 32 पुत्र रामजीलाल के छोटे भाई की अप्रैल माह में शादी है। पवन भाई की शादी के कार्ड बांटने हिंडौन गया था। हिंडौन से लौटते समय करौली के मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम के पास न 23 पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को करौली अस्पताल लाया गया। जांच चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक का स्वयं करौली हॉस्पिटल की मुर्दाघर में रखा गया है।
मृतक एक पुत्री है। मृतक के एक छोटे भाई का कुछ समय पूर्व निधन हुआ है। मृतक प्रतियोग प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।