न्यूज़ रिपोटर रमाकांत झंवर
जनपद श्री डुंगरगढ बीकानेर
विधायक ताराचंद सारस्वत रहे विभिन्न गांवों के दौरे पर
आज विधायक ताराचन्द सारस्वत ग्राम बरजांगसर, बाड़ेला,धनेरू,धर्मास,आदि गांवों के दौरे पर रहे इस दौरान स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत के पधारने पर ग्राम वासियों ने रतन सिंह नोसरिया एवं बाड़ेला में पंचायत समिति सदस्य नत्थू राम रेवाड़ा ने पार्टी का दुपट्टा एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया इस अवसर पर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ने मोदी सरकार एवं राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बीकानेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल को भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया।इस मौके पर सभी ग्राम वासियों ने विधायक जी को विश्वास दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमारा बुथ जीता देंगे।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमनाथ जी जाखड़ साथ रहे
इस अवसर पर बरजांगसर में पूर्व सरपंच श्रवण नाथ,नरपत सिंह,पूर्व सरपंच भियानाथ,जयसिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह राठौड़,जेठनाथ,नोसरिया से मानसिंह,खंग सिंह, देवी सिंह,प्रेम सिंह,राधेश्याम स्वामी, मुकेश स्वामी, रिछपाल सिंह चत्तर सिंह, जयपाल सिंह, नरपत सिंह, पर्वत सिंह,नानू दास स्वामी सीताराम सारण, बाबूलाल ढोली,समुद्र सिंह, नथू सिंह,मनोहर सिंह, सोहन सिंह, कान सिंह गंगाराम प्रजापत, मालाराम प्रजापत माल सिंह अग्रावत,पनाराम प्रजापत,बाड़ेला में बापेऊ मंडल महामंत्री मूलचंद मेघवाल,हुलासाराम,पीथाराम,किसना राम,जय नारायण,भागीरथ, खेतुसिंह,मांगीलाल,रामूराम नायक,भगवाना राम ज्याणी,कालूराम सारण, मूलाराम जाखड़,अर्जुनराम ज्याणी,धनेरू में महावीर जोशी, ओमप्रकाश देराजसरी,भंवरनाथ सिद्ध,हनुमानदास स्वामी,करणी सिंह,बाबूलाल बोहरा,हरिराम नाईं, मंगेजा राम,नथमल रेवाड़ा,कालूनाथ सिद्ध पूर्व सरपंच,हरिराम,राम नारायण सारड़ा, अन्नाराम नायक,धर्मास जिनकदास ,भगवानदास,देवाराम,जोराराम,रामेश्वर,लिछमन दास गणेशाराम एवं भारी संख्या में युवा शक्ति सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।