* संगवारी ग्राम संगठन भानबेडा में जागरूकता रैली निकाला गया लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*
सत्यार्थ न्यूज़ पुनीत मरकाम की रिपोर्ट
भानु प्रतापपुर – शुक्रवार को ग्राम पंचायत भानबेडा मे संगवारी संगठन द्वारा शत् प्रतिशत मतदान कराने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया! माध्यम उत्कृष्ट लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत् प्रतिशत मतदान कराने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया l और जागरूकता रैली निकाला गया जिसमें विभिन्न प्रकार के नारे बोले गए सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है आदि प्रकार के नारे लगाए गए l जिससे 18+ युवाओं और योग्य व्यक्तियों को वोट डालने हेतु प्रेरित किया गया l इस मौके पर संगवारी ग्राम संगठन अध्यक्ष मिना बघेल सचिव सुशीला गायकवाड एव यामिनी चौरे खिलेश्वरी तेता रेखा भु आ र्य उमा धनकर कुंती भु आ र्य सरिता कुंजाम शकुंतला कुंजाम ललिता जैन मण्डवी पर्वती ध्रुव रामेश्वरी नुरुटी चमेली गुना रिंकी बावरे कनेश्वरी छबीला कुंजाम सावित्री निषाद बिरझा नरेटी फगनी बाई सदस्य गण उपस्थित उपस्थित थे ।