अंकित तिवारी बलिया
बलिया सड़क हादसे में युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम
बलिया: जिले के नगरा में तेज रफ्तार पिकअप से टकरा कर घायल बाइक सवार सुनील कुमार (25) की देर रात मौत हो गई। गुरुवार को युवक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
युवक उभांव थाना के राजपुर गांव में अपनी मां पमिता देवी और बड़े भाई अनिल के साथ रहता था। पिता बीरबल ग्राम कसौंडर निवासी द्वारा परिवारिक विवाद के कारण मां को छोड़ दिए जाने के कारण ननिहाल में ही मकान बनाकर रहता था।
जिसकी मौत की सूचना मिलते ही मां पमिता देवी, भाई अनिल और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के समय सुनील कुमार अपने मित्र संतोष कुमार 35 वर्ष निवासी समसुद्दीनपुर के साथ बुधवार को बाइक से घर आ रहा था। इस बीच नगरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से बाइक सवार संतोष कुमार की घटनास्थल पर पहले ही मौत हो गया था। जबकि घायल सुनील को डॉक्टर ने रात में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जिसकी वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। नगरा पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।