महुवा-स्वीप टीम ने कम मतदान प्रतिशत वाले बूथो पर जाकर मतदाताओं को किया जागरूक
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
लोकसभा आम चुनाव-2024 में महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप टीम द्वारा ए.आर.ओ. लाखनसिंह गुर्जर के निर्देशन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महुवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर थाना,नाहिडा,साहिडा बड़ागांव,खेडला ,खेडला बुजुर्ग के न्यून मतदान प्रतिशत वाले मतदान बूथो,जिनमे-218,220,221,222,223,224,210,212,214,215,217 आदि पर जाकर मतदाताओं से संवाद कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुये शपथ मतदान करने की दिलाई साथ ही कम मतदान प्रतिशत वाले बूथो पर स्वीप गतिविधियों के तहत कला जत्था के कलाकारों द्वारा लोकगीतों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया इस दौरान स्वीप टीम ने लोकतंत्र के त्यौहार को सफल बनाने के लिए 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया कला जत्था कलाकारों ने प्रस्तुति देकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश तथा मतदान करने की अपील की इस अवसर पर स्वीप टीम के कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा,अनीता अवस्थी , हरिराम योगी,अवधेश अवस्थी, नंदलाल नापित,मुकेश कुमार गुर्जर,राजेश शर्मा,रमेश मीना,शम्भू दयाल,राम सिंह, योगेन्द्र शर्मा,हरेंद्रसिंह,अमर सिंह,राजेश मीना सहित मतदान केन्द्रो के बीएलओ सहित आम मतदाता उपस्थित रहे