न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
सूरोट के हुक्मी खेड़ा में डबल मर्डर का मामला=₹25000 का इनामी 5 साल से फरार बदमाश गिरफ्तार
हिंडौन सिटी में सूरोट के हुक्मी खेड़ा में 5 वर्ष पूर्व हुए डबल मर्डर केस में हज़ार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सुमन सिंह ने बताया कि डबल मर्डर केस में आरोपी राकेश ,नागेश शर्मा घटना के बाद से ही फरार है। जिसमें राकेश को गिरफ्तार किया गया है। आप क्योंकि गिरफ्तारी को लेकर विशिष्ट न्यायाधीश अनुसूचित जाति, जनजाति ने 25,25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। थाना प्रभारी सुमन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित ने फौजी की नौकरी कर रहे राकेश शर्मा को आर्मी हेड क्वार्टर4 महार बॉर्डर स्टेशन महू ,इंदौर ,मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में सुमन सिंह, एएसआई पहलाद सिंह ,हेड कांस्टेबल खेम सिंह, योगेश कुमार शामिल रहे। डबल मर्डर केस का दूसरा आरोपियन नागेश खराब चल रहा है बता दें हुक्मी खेड़ा में 5 वर्ष आपसी विवाद को लेकर चल रहे झगड़े में मर्डर हुआ था।