न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
मधुमक्खियों के हमले में 5 स्कूली बच्चे जख्मी=खाना बनाने के दुआ से हुई आक्रामक,अस्पताल में कराया भर्ती
हिंडौन सिटी के लोहरे का पूरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल में बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे मधुमक्खियों ने बच्चों पर हमला कर दिया। जिसमें पांच बच्चे घायल हो गए। अन्य स्टाफ ने बच्चों को कमरे में गेट बंद कर सुरक्षित कर दिया। मधुमक्खियों के हमले के बाद जख्मी बच्चों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई। नर्सिंग स्टाफ प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में जख्मी हुए बच्चों में अभिषेक 7 वर्ष योगेश 10 वर्ष गर्वित 7 वर्ष यशवेंद्र 10 वर्ष व
मनोज मनोज 7वर्ष है।
उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई। 108 एंबुलेंस चालक सुनील चौधरी और एमटी रामवीर गुर्जर ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे सूचना मिली कि लोहरे का पुरा स्थित सरकारी स्कूल में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया है। जिसमें स्कूली जिसमें स्कूल के कई बच्चे जख्मी है उसके बाद मौके पर पहुंचे वहां पांच बच्चों को डंक मारने से दर्द होने पर उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। स्कूल के प्रांगण में एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता बना है। इस पेड़ के पास अन्नपूर्णा रसोई का खाना बना रहा था। जिसमें चूल्हे से दुआ उठकर छाते के पास पहुंचा। हर मधुमक्खियां आक्रामक होकर हमला करने लगी ।इस दौरान बाहर खड़े बच्चों पर मधुमक्खियों ने डंक मार दिया।