न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
समर्थन मूल्य पर शुरू नहीं हुई खरीद=रजिस्ट्रेशन सूची में ऑनलाइन नहीं होने से देरी ,समिति की तरफ से तैयारीयां पूरी
टोडाभीम क्रय विक्रय केंद्र पर राजफेड समिति की ओर से सोमवार से सरसों की खरीद शुरू करनी थी। क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लेकिन बुधवार को भी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते सरसों की खरीद नहीं हो पा रही है।
किसानो की सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर अपनी फसल को वह मंडी में बेचते हैं तो भाव में 4800 से 5000 रुपए तक के बीच में ही मिल पा रहा है। वही क्रय विक्रय समिति द्वारा 5650 में सरसों की खरीदी जा रही है। जिसके चलते किसान अपनी फसल को राजफेड़ समिति द्वारा खरीदी जा रही सरसों फसल में ही बेचना चाह रहे हैं। जिससे उनको कुछ अधिक लाभ मिल जाए।
क्रय विक्रय समिति टोडाभीम के मैनेजर सुरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि हमारे द्वारा तैयारियां पूरी कर दी गई है तोलने के लिए मजदूर भी क्रय विक्रय समिति के परिसर में पहुंच चुकी है। लेकिन अभी तक जिन किसानों ने अपने ऑनलाइन करवा दिया है ।उनकी सूची हमें नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में अभी किसी भी जगह ऑनलाइन सूची क्रय विक्रय समिति को प्राप्त नहीं हुई है। जिसके चलते अभी सरसों की धुलाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया है कि ऑनलाइन प्रक्रिया आवेदन के तहत पहले किसने को ऑनलाइन करवाना पड़ता है। उसके बाद उसे ऑनलाइन की सूची में राजफेड़ समिति द्वारा हमें भेजी जाती है। फिर मैसेज के माध्यम से किसान अपनी फसल को लेकर पहुंच जाता है।
क्रय विक्रय सहकारी समिति की व्यवस्थापक सुरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि ऑनलाइन सूची जब हमें प्राप्त हो जाएगी ,उसके तुरंत बाद ही सरसों खरीदी शुरू करवा दी जाएगी।