फल लेकर प्रयागराज से आ रही पिकअप पलटी, लाखों का हुआ नुकसान
संवाददाता, सुमित द्विवेदी प्रयागराज।
चित्रकूट- जिले के मऊ तहसील क्षेत्र की बरगढ़ घाटी हमेशा से सड़क दुर्घटनाओं के लिए मशहूर रही है। आज सुबह मऊ कस्बा निवासी फल व्यापारी प्रयागराज से तरबूज, अंगूर, संतरा आदि फलों को पिकअप वाहन संख्या यूपी 96 टी 6501 में लोड कर मऊ बेचने के लिए ले जा रहा था, अचानक किसी पशु के सामने आने से वाहन अनियंत्रित होकर बरगढ़ घाटी में पलट गया, जिससे वाहन में लोड फल जमीन में बिखर गया। दुर्घटना में जान माल का नुकसान नही हुआ लेकिन फल जमीन में गिरने से पूरा फल नष्ट हो गया जिससे व्यापारी का लाखो रुपए का नुकसान हो गया है।