न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
हाईकोर्ट के विजिलेंस रजिस्टर पहुंचे हिंडौन=गैंगरेप पीड़िता के आप पर लिया बयान ,30 मार्च को दर्ज कराया था मामला
हिंडौन के मुंसिफ कोर्ट में मजिस्ट्रेट पर रेप पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोप की जांच को लेकर जयपुर हाई कोर्ट के विजिलेंस रजिस्ट़ार ने मंगलवार को कुछ स्थानीय वकीलों , नायिका अधिकारियों और कर्मचारियों से बयान लिए। एक मजिस्ट्रेट चेंबर के बंद रूम में करीब 3 घंटे तक बयान लिए गए। विजिलेंस रजिसट़ार आज दोपहर करीब 2:00 बजे हिंडौन न्यायालय परिसर पहुंचे। जिसके बाद श्याम करीब 5:30 बजे रवाना हुए।
इस दौरान रेप पीड़िता द्वारा मजिस्ट्रेट पर लगाए गए आरोपो को लेकर वकील, न्याय कर्मचारीयों से बयान दर्ज किया बता दें रेप पीड़िता ने मुंसिफ कोर्ट के एक मजिस्ट्रेट पर चोट के निशान दिखाने के लिए कपड़े खोलने के लिए कहने का आरोप लगाकर कोतवाली थाने में 30 मार्च को मामला दर्ज कराया। उपयुक्त आप की जांच के लिए हाईकोर्ट के विजिलेंस रजिस्ट़ार ने बयान लिए है।
यह था मामला
गैंगरेप पीड़िता का आरोप पुरुष जज का कपड़े खोलो. मुझे तुम्हारे शरीर पर चोट देखनी है, मजिस्ट्रेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज


















Leave a Reply