कन्नौज
ओवर लोड ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्करः बाइक सवार युवक की मौत,
युवक मौसा के यहां निमंत्रण से लौट रहा था घर. बिधूना। तहसील के थाना व कस्बा बेला में सोमवार की देर शाम तिर्वा रोड़ पर विपरीत दिशा में जा रहे ओवर लोड़ ट्रेक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। युवक कन्नौज जनपद के गांव महादेव पुर्वा में मौसा के घर निमंत्रण खाकर अपने गांव वापस आ रहा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।
जानकारी के अनुसार थाना बेला क्षेत्र के गांव फतेता पुर्वा निवासी सुखदेव (28 वर्ष) पुत्र अर्जुन सिंह सोमवार को कन्नौज जिले के गांव महादेव पूर्वा में अपने मौसा के घर बाइक से निमंत्रण खाने गया था। निमंत्रण खाकर वह देर शाम 8 बजे बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। उसकी बाइक कस्बा बेला में तिर्वा रोड़ पर श्रष्टि आई केयर सेंटर के सामने पहुंची थी कि तभी विपरीत दिशा से सामने से आ रहे ओवर लोड ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक सुखदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व राहगीरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस समेत एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायल युवक को लेकर सीएचसी बेला पहुंची। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
युवक को मेडिकल कॉलेज ले जाते रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसे बेला वापस लाया गया। जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों में चर्चा रही की बेला सीएचसी की अगर आकस्मिक सेवाएं चालू होती तो शायद युवक की जान बच जाती। युवक के दो बड़े भाई ब्रजेश व विमल है। पत्नी प्रीति का रो रोकर बुरा हाल था।
रिपोर्टर सत्यार्थ न्यूज़ _ अमरेंद्र कुमार बिधूना औरैया