न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
बच्चादानी के ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी=जयपुर में उपचार के दौरान तोड़ा दम,31 मार्च को हुआ था ऑपरेशन
हिंडौन के ढिंढोरा गांव निवासी एक महिला द्वारा बच्चादानी का ऑपरेशन कराने पर तबियत बिगड़ गई, जिसे जयपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, सोमवार रात उसकी मौत हो गई। महिला का ऑपरेशन हिंडौन में खरेटा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में हुआ था । सूरोट थाना पुलिस ने मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। हांलाकी की परिजन ने पुलिस कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर सूरोट थाना पुलिस को रिपोर्ट दिए।
थाना प्रभारी सुमन सिंह ने बताया कि मृतक ढिंढोरा निवासी मीना जाटव उम्र 32 पत्नी धर्म सिंह जाटव है। मृतक के पति धर्मवीर ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 31 मार्च को महिला का बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ। जिसमें तबीयत खराब होने पर 1 अप्रैल को जयपुर रेफर कर दिया। रात को 10:00 बजे महिला की मौत हो गई। इसके बाद शव लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गया। परिजनों ने सूरोट थाना पुलिस को महिला के मौत की सूचना देकर जिला अस्पताल बुलवा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शिकायत नहीं दी गई है। लेकिन ऑपरेशन के बाद तबीयत बिगड़ने के बारे में जानकारी दी गई है। पुलिस इस मामले में जांच करेगी। पोस्टमार्टम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं और रिश्तेदार मौजूद रहे।


















Leave a Reply