मंडावर:क्षेत्र में बास्योडा आज शीतला माता मंदिर पर पूजा करने वाले भक्तगणो की रही भीड
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
मंडावर नगरपालिका क्षेत्र मे आज सोमवार को बास्योडा पर्व मनाते हुये क्षेत्र के लोगो द्वारा गाँव मंडावर स्थित शीतला माता के मंदिर पर सुबह जल्दी से ही पहुँचकर पूजा अर्चना करने का सिलसिला जारी है इसी क्रम में हर वर्ष चैत्र मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को बास्योडा पर्व मनाया जाता है अतः इस पर्व को लेकर एक दिन पूर्व घरो में समस्त गृहिणीयाँ बास्योडा के लिये पुए,राबडी,मीठे चावल,मीठी रोटी,आदि विभिन्न प्रकार के व्यजंन बनाती है और फिर बास्योडा के दिन शीतला माता की पूजा अर्चना कर व्यंजनो का भोग लगाया जाता है और सुख समृद्धि की कामना की जाती है तथा शीतला माता का व्रत भी रखा जाता है फिर समस्त परिवार के लोगो के द्वारा उक्त ठंडे व्यजनो को भोग प्रसादी के रूप में ग्रहण किया जाता है उक्त पर्व को लेकर शीतला माता मंदिर मंडावर पर भारी संख्याँ में पूजा अर्चना व भोग प्रसादी चढाने हेतु महिला व पुरुष भक्तो की भीड मौजूद रही