18/03/2024
रिपोर्टर करन कुमार तिवारी
लखनऊ ( उत्तर प्रदेश )
• टिकट काटना या फिर देना शीर्ष नेतृत्व का काम है-दानिश आजाद अंसारी
• बीजेपी की मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर तैयारियां पूरी- दानिश आजाद अंसारी ,
लखनऊ– आज कोर कमेटी की बैठक में सांसदों का टिकट काटने पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान आया की सांसदों का टिकट काटना एवं देना शीर्ष नेतृत्व काम, एवं लोकसभा चुनाव 2024 की बीजेपी की मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है ।। ये भी बताया कि दूसरी पार्टियों ने मुसलमान को वोट बैंक समझा था ,इस बार के चुनाव की जीत में मुस्लिमों की 1 बड़ी भूमिका रहेगी.