सभी गांव में होगा जेंडर फोरम का गठन महिलाएं करेंगी शुरुआत पहला बदलाव की
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर महावीर वैष्णव महुआ

महुआ बदलाव की पहल 4.0अभियान के तहत राजीविका के द्वारा ब्लॉक परियोजना प्रबंधक इकाई मांडलगढ़ के अन्नपूर्णा कलेस्टर की जझोला पंचायत में भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार नई चेतना 4.0 पहला बदलाव की अभियान के अंतर्गत क्लस्टर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें राजीविका द्वारा गठित चौथ माता राजीविका ग्राम संगठन की 60 महिलाओं द्वारा भाग लिया गया।इस कार्यक्रम कलेस्टर मैनेजर सीमा राव कलस्टर कोऑर्डिनेटर सुमन राठौर वह पोषण सखी क्षमा लोहार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान काछोला थाना हेड कांस्टेबल रामेश्वर ने महिला सुरक्षा व बालिका शिक्षा पर महिलाओं को जानकारी दी वह सुझाव दिए वह पोषण सखी द्वारा जेंडर के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम के दौरान सीमा राव द्वारा लड़का लड़की के भेदभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम में घर का काम सबका काम नहीं चेतन 4.0 पहला बदलाव की प्रतिज्ञा महिलाओं व बालिकाओं ने ली कई तरह के खेल महिलाओं द्वारा खेले गए और अभियान के सफल बनाने पर महिलाओं ने रैली निकाली।



















Leave a Reply