विधानसभा में गूंजी विद्यार्थियों की आवाज प्रबल कार्यक्रम में हुआ मॉक सत्र का आयोजन।
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर महावीर वैष्णव महुआ

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों में जीवन कौशल और 21वीं सदी आवश्यक कौशल के विकासके उद्देश्य से संचालित प्रबल (PR BAL) कार्यक्रम के लिए भीलवाड़ा जिले से चार मेडा मेधावी विद्यार्थियों का चयन हुआ
कार्यक्रम मेंटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतपुराके प्राचार्य नीरज गंगवालने बताया कि विद्यालयों में निरंतर ऐसे प्रयास किया जा रहे हैं ।इससे विद्यार्थी न केवल शैक्षिक विषयों में दक्ष बने, वर्तमान समय के आवश्यक जीवन में भी निपुण हो।
उद्देश्य उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रममे का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को 21वीं सदी के महत्वपूर्ण जीवन कौशल तथा नेतृत्व क्षमता में कुशल बनाना है, ताकि वह व्यवहारिक जीवन की चुनौतियों का आत्मविश्वास से सामना कर सके।

चयनित लेंगे हिस्सा-राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम 2025 का आयोजन 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित हुआ
जिले स्तर पर चयनित राजकीय उच्च माध्यमिक तस्वीर बावड़ी के छात्र पवन शर्मा ने विधानसभा की कार्यवाही में भाग लिया तथा विधायक की भूमिका का निर्वहन किया।
मिले प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के दौरान विधानसभा में एक मॉक सत्र का भी आयोजन किया गया। इसमें हमारा भविष्य हमारा निर्णय, किशोर किशोरियों सशक्त भविष्य के लिए सुदृढ़ मानसिक स्वास्थ्य और उचित कैरियर मार्गदर्शन पर चर्चा हुई
राज्य स्तर प्रबल कार्यक्रम 2025 में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए ।प्रश्नकाल में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा समृद्धि चिन्ह भी दिए गए।।



















Leave a Reply