Advertisement

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल की प्रेस वार्ता

खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल की प्रेस वार्ता

सत्यार्थ न्यूज़- सवाई माधोपुर: विधायक गोठवाल ने कहा कि “कांग्रेस सरकार के पाँच वर्षों की तुलना में हमारी सरकार ने मात्र दो वर्षों में अधिक ठोस, प्रभावी और जनहितकारी कार्य कर दिखाए हैं। घोषणा पत्र के 70 प्रतिशत से अधिक वादों को पूरा करना हमारी प्रतिबद्धता और संवेदनशील शासन का प्रमाण है।” उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, वहीं राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू में से लगभग 8 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतर चुके हैं। जिले में 114 एमओयू के माध्यम से 1281 करोड़ रूपये का निवेश प्रस्तावित है। लगभग 500 करोड़ रूपये के 33 एमओयू धरातल पर उतरे है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गत दो वर्षों में हुए जनकल्याणकारी कार्यों, नीतिगत सुधारों और सुशासन को मजबूत बनाने के प्रयासों के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने कहीं। इस अवसर पर जिले में महिला सशक्तिकरण, कृषि एवं ग्रामीण विकास, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, आधारभूत संरचना और पर्यटन क्षेत्र में हुए महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। प्राकृतिक आपदा जैसे चुनौतीपूर्ण समय में प्रशासन द्वारा चलाए गए बाढ़ राहत कार्यो के माध्यम से स्थानीय निवासियों को राहत पहुंचाने और गणेश उत्सव के सफल आयोजन को प्रशासनिक दक्षता और जनसहयोग का अद्वितीय उदाहरण बताया।
गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि सरकार विकास रथों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में आमजन तक योजनाओं की सही जानकारी पहुँच रही है तथा सुझाव पेटिकाओं के माध्यम से जनता की समस्याएँ सीधे सरकार तक पहुंचेगी। प्रेस वार्ता में बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं से जिले में ठोस परिवर्तन हुआ है। 30 हजार से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी श्रेणी में लाया गया। 2 हजार 721 महिला स्वयं सहायता समूहों को 59.63 करोड़ रुपये का ऋण दिलवाया गया। लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत 11 हजार 811 बालिकाओं के जन्म पर 2.95 करोड़ रुपये डीबीटी से प्रदत्त किए गए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 26 हजार से अधिक महिलाओं को 9.65 करोड़ रुपये सीधे खातों में हस्तांतरित किए गए। कृषि एवं पशुपालन विभाग ने दो वर्षों में किसानों को अभूतपूर्व सहायता प्रदान की है। फार्म पौण्ड निर्माण पर 1.77 करोड़ और सिंचाई पाइपलाइन पर 4.54 करोड़ की सहायता, तारबंदी योजना पर 628.98 लाख, कृषि यंत्रों पर 1408.87 लाख, और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 31.70 करोड़ रुपये किसानों के खातों में हस्तांतरित किए गए। 995 किसानों को सौर ऊर्जा पंप उपलब्ध कराए गए। जिले में 12 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र स्वीकृत और 10 संस्थाएँ क्रमोन्नत की गईं। जल जीवन मिशन के तहत 131.75 करोड़ रुपये से 52,488 ग्रामीण परिवारों तक पेयजल पहुँचाया गया। ग्रीष्मकालीन आकस्मिक योजनाओं पर 418.51 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत हुए। जिले में 27 चिकित्सा संस्थानों के 13.92 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य पूर्ण हुए हैं। पिपलाई, पीलूखेड़ा पीपलवाड़ा एवं उलियाना में 4 नये पीएचसी और अन्य स्थानों पर 6 उप-केंद्रों का निर्माण पूरा हुआ। मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 37 अस्पतालों में 1.20 लाख से अधिक लाभार्थियों को 47.63 करोड़ रुपये की कैशलेस सुविधा प्रदान की गई। 11 नये प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले गये। चौथ का बरवाड़ा सीएचसी को 75 बेड अस्पताल में विकसित करने का कार्य प्रगतिरत है। सीएचसी खण्डार को उप जिला अस्पातल में क्रमोन्नत किया गया। जिले में दो वर्षों में 1433 नियमित एवं 412 संविदा नियुक्तियाँ दी गईं। उच्च शिक्षा हेतु 33.90 करोड़ रुपये की छात्रवृत्तियाँ वितरित की गईं। कालीबाई भील एवं देवनारायण स्कूटी योजनाओं में कुल 547 स्कूटी वितरित। 341 ओपन जिम और हजारों ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित किए गए। मुख्यमंत्री स्वनिधि/पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में 2129 लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराया गया। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में 25 हजार 879 परिवारों को नए आवास स्वीकृत हुए, 6192 लाख रुपये लाभार्थियों को हस्तांतरित किए गए। गैस सिलेंडर सब्सिडी में 1.37 लाख परिवारों को 1999.85 लाख रुपये डीबीटी से दिए गए। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु घड़ियाल संरक्षण हेतु पालीघाट में वैज्ञानिक रियरिंग एन्क्लोजर प्रणाली विकसित की गई। वहीं त्रिनेत्र गणेश मंदिर क्षेत्र और खंडार किले के लिए नए पर्यटन विकास कार्य स्वीकृत।
91.27 करोड़ रुपये से 115.32 किमी सड़कें विकसित की गईं। 208.95 करोड़ रुपये से 141 सड़कों का नया स्वीकृति कार्य। हमीर सर्किल-आलनपुर सड़क उन्नयन, खंडार के कई मार्गों का चौड़ीकरण, और 43.03 करोड़ के आरओबी का निर्माण प्रगति पर है। ग्रामीण सेवा शिविरों में 26 हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शहरी सेवा शिविरों में 889 पट्टे, 154 भवन मानचित्र और 447 नामांतरण जारी किए गए। पेंशन सत्यापन, मातृ वंदना योजना पंजीकरण तथा श्रमिक व टूलकिट सहायता योजनाओं में हजारों लाभार्थियों को सीधा लाभ मिला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए संकल्पबद्ध है। आगामी वर्षों में नए विकास कार्य, जनकल्याणकारी योजनाएं और संसाधनों के विस्तार के साथ राजस्थान को एक विकसित एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए जाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान जिला कलक्टर काना राम, खण्डार प्रधान नरेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर, जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!