प्रशान्त पाण्डेय- जनपद अमेठी ,
सुल्तानपुर से पधारे भागवताचार्य ने क्षेत्रवासियों को कराया कथा का रसपान ——
ग्राम पूरे कंधई पाण्डेय गुडुरी भादर जनपद अमेठी मे सुल्तानपुर से पधारे भागवताचार्य डा0 विद्याकांत शुक्ल ने महर्षि शुकदेव मुनि द्वारा राजा परीक्षित को भगवान के वाराहवतार का वर्णन करते हुए नवधा भक्ति को विस्तार से समझाते हुए क्षेत्रवासियों को कथा का रसपान कराया । जिसमे मुख्य यजमान के रूप मे प्रोफेसर डा0 लाल उदयभान पाण्डेय व सह यजमान एडवोकेट अवधेन्द्र प्रताप पाण्डेय के साथ शोभनाथ पाण्डेय, सार्थक पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, प्रियरंजन, साकेत व सैकडों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।