एस. एन. डी.पब्लिक स्कूल पलवल हुई जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल-09 दिसम्बर

एस. एन. डी.पब्लिक स्कूल पलवल हुई जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे सेल्फ डिफेन्स ताइक्वांडो अकादमी के तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया लड़कियो के सब जूनियर ग्रुप मे अंडर – 16 किलो ग्राम मे ख़ुशी ने स्वर्ण पदक अंडर – 32 किलो ग्राम मे कस्य पदक व लड़को के सब जूनियर ग्रुप मे अंडर – 18 किलो ग्राम मे मयंक कौशिक ने स्वर्ण पदक जीता है इन मे से जो स्वर्ण विजेता है वो सोनीपत मे 29 से 31 दिसंबर 2025 को होने वाली हरियाणा राज्य ताइक्वांडो प्रीतियोगिता मे भाग लेगे पदक जितने पर और सिलेक्शन होने पे कोच मास्टर ओम प्रकाश सैनी ने खिलाड़ियों को उन को अच्छे भविष्य की कामना की और शुभकामनायें दी।


















Leave a Reply