श्री खाटू श्याम सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
दौसा ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
लोकेशन/मंडावर
मंडावर उपखंड मुख्यालय पर कस्बे के ही प्रमुख धार्मिक सेवा संगठन श्री खाटू श्याम सेवा समिति के धार्मिक व सेवा कार्यो को तीव्र गति व निरंतर दिशा प्रदान करने की दिशा में समिति के समस्त सदस्यो की सर्वसम्मति से रविवार को श्री खाटू श्याम सेवा समिति के ही सदस्य विशाल सैनी के निज निवास पर समिति के सदस्यो की मौजूदगी में आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमे मौजूद समस्त सदस्यो ने सर्वसम्मति से समिति के आगामी धार्मिक व सेवा कार्यो गति व निरंतरता प्रदान करने तथा सुचारू जारी रखने की दिशा में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष-हरिओम सैनी,उपाध्यक्ष-सन्नी गर्ग,महासचिव-निरजंन जांगिड,महामंत्री-खेमराज मीना,कोषाध्यक्ष-रामअवतार सैनी,मीडीया प्रभारी-लोकेश भीमवाल,तथा संरक्षक-कैलाश सैनी को मनोनीत किया गया तथा समिति के मौजूद सदस्यो ने उक्त सभी नवीन पदाधिकारियो का माला व साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह के रूप मे श्री खाटू श्याम की तस्वीर देकर सभी का सम्मान किया तथा सभी का मुँह मीठा कराया गया उक्त नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर समिति के सदस्यो में खुशी की लहर देखी गई इस दौरान सभी नवगठित पदाधिकारियो ने श्री खाटू श्याम सेवा समिति के सभी धार्मिक व सामाजिक सेवा कार्यो मे पूर्ण सहयोग देनें का पूर्ण भरोसा दिलाया इस मौके पर श्री खाटू श्याम सेवा समिति के समस्त सदस्य व सभी नवगठित पदाधिकारी मौजूद रहें