Advertisement

सरायकेला-सोनाराम कराई हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा।

http://satyarath.com/

सोनाराम कराई हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा।

संवाददाता – नवीन चन्द्र महतो

सरायकेला: सरायकेला जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र में बीते 26 फरवरी को इंडस्ट्रियल एरिया कृष्णापुर के बोनडीह गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. परिजनों के अनुसार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई. मामले का खुलासा करने के लिए एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन एसडीपीओ के नेतृत्व में किया गया. गठित टीम ने हत्या से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करते हुए मामले का खुलासा किया. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि मृतक अक्सर उसके घर हड़िया पीने जाता था. जहां उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था. मना करने के बाद भी इस हरकत से वह बाज नहीं आया. इसलिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बोनडीह से क्षत विक्षत अवस्था में सोनाराम का शव बरामद किया था. बताया जाता है कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!