Advertisement

अहमदाबाद-श्री अहमदाबाद खटीक समाज पंचायत समिति के अध्यक्ष श्री रूपचंद केसराजी सांखला और उनकी कार्यकारणी की अध्यक्षता में ओढव अहमदाबाद गुजरात की पावन धरा पर आज पहला युवक युवतियों का परिचय

http://satyarath.com/

आभार पत्र
नमस्कार जी
श्री अहमदाबाद खटीक समाज पंचायत समिति के अध्यक्ष श्री रूपचंद केसराजी सांखला और उनकी कार्यकारणी की अध्यक्षता में ओढव अहमदाबाद गुजरात की पावन धरा पर आज पहला युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन

 

समाज के राजस्थान सभा में
अपना मित्र परिषद ओढ़व की टीम और समाज के कार्य कर्ता सदस्यों की महेनत से विवाह योग्य युवक युवतियों का सफल परिचय सम्मेलन कार्यक्रम हुआ।
इस युवक युवतियो ने बडी संख्या में समाज के समाज बंधुओ उनके परिवार के सदस्यों के साथ पधारे.

इस परिचय सम्मेलन में सभी पधारे हुवे शादी लायक युवक युवतियों ने अपना परिचय विस्तार से दिया,.

सभी समाज बंधुओ ने ध्यान से सुना.

आज समाज की महिलाएं स्वयं निस्संकोच भारी संख्या में आकर संबंधित विषय पर अपने अपने विचार रखे .वो खुद अपने समाज में समाज सुधार चाह रही हैं। आज उनके विचार सुनकर हम ऐसा लग रहा हे की आने वाले समय में समाज में भारी परिवर्तन आने की संभावना लग रही हे और आज इनका विचार विमर्श देखकर ऐसा अब निश्चित परिवर्तन लग रहा है।

आज स्टेज पर का पूरा एंकरिंग का कार्य ,संचालन अपना मित्र परिषद ओढव शाखा टीम के सदस्य गण श्री मान अजय बद्रीजी कलाल ने ,श्री मान खेरलाल कमवाल जी बहुत ही शानदार रीत से किया जो बहुत ही सराणीय हे .

इसके अलावा सभी समाज बंधुओ को कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का खलेंन न हो इस लिए सभी पधारे हुवे युवक युवतियों को वो पूरे आत्म विश्वास से परिचय दे सके .

उस संदर्भ में अपना मित्र परिषद और समाज बंधुओ के साथ सहयोग से अलग टोकन काउंटर लगाकर पूरा कार्य आसानी से सुनिश्चित तरीके से श्री मान नटवर जी खींची ,राजेश जी खींची के मार्गदर्शन में श्री मान सुनील जी सामरिया ,श्री मान भरत रामाजी सांखला,श्री मान जय प्रकाश जी टांक,श्री मान माधव जी राजोरा जी,श्री मान अनिल जी सामरिया,श्री मान भरत खींची,श्री मान अनिल खींची,श्री मान रमेश जी खींची,श्री मान गोपाल जी नराणिया,श्री मान सीताराम परेवा,श्री मान कन्हेयालाल जी सामरिया ,,श्री मान नरेश जी चावला ,श्री राजूजी मुकेश नगर वाले और महिला कार्यकर्ताओ में से श्री मति मायाबेन महावीर जी परेवा,श्री मति यशोदा बेन बोराणा जी ने पूरा साथ और सहयोग दिया.

में खींची बाबूलाल प्रेमचंद जी जो श्री मान रूपचंद जी केसराजी सांखला का भी हम आभार व्यक्त करते जो उन्होंने अपना मित्र परिषद टीम पर विश्वास कर के ये कार्य का दायित्व सोपा.और उस पर हम खरे उतरे .ओर अभी भी और आगे भी समाज के सामाजिक हित कार्य के लिए हम उनके लिए हमेशा तैयार हे और जो भी समाज बंधुओ ने जिन्होंने भी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सेवा दी उनका भी हम आभार व्यक्त करते हे.

ओर सभी समाज बंधुओ का भी आभार व्यक्त करते हे जो दिल्ली,जोधपुर , मेहशाना,डीडवाना, पाली ,सिरोही के समाज बंधुओ ने सैकड़ों की भारी तादाद में सामाजिक कार्य में हिस्सा लिया ,विश्वाश किया

.
संवाददाता: अशोककुमार चंदेल सत्यार्थ न्यूज़ अहमदाबाद

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!