Advertisement

सिरोही-कांडला हाईवे पर पांच बहनों के एकमात्र भाई की मृत्यु, गांव जाते समय ट्रेलर ने मारी टक्कर, पिता का रो-रोकर बुरा हाल

संवाददाता:-
हर्षल रावल
26 नवंबर, 2025
सिरोही/राज.

सिरोही-कांडला हाईवे पर पांच बहनों के एकमात्र भाई की मृत्यु, गांव जाते समय ट्रेलर ने मारी टक्कर, पिता का रो-रोकर बुरा हाल


__________
सिरोही। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच बहनों के एकमात्र भाई प्रवीण कुमार माली की मृत्यु हो गई। अब 70 वर्षीय पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को प्रवीण कुमार सिरोही से अकेले मोटर साइकिल से गांव आ रहा था। सिंदरथ गांव के समीप एक ट्रेलर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक प्रवीण अपने पिता का एकमात्र पुत्र था। उसके पांच बहनें हैं। प्रवीण के दो छोटे पुत्र (7 और 5 वर्ष) के हैं। प्रवीण गुजरात के डीसा-पाटन हाईवे पर ढाबे पर कार्य कर परिवार का पोषण करता था। मृतक के 70 वर्षीय पिता वजाराम खेती करते हैं। प्रवीण ही उनके वृद्धावस्था का सहारा था। अब उनका रो-रोकर हाल बुरा हो रहा है। हादसे से पत्नी और बच्चों के सपने धूमिल हो गए, परिवार गहरे शोक में हैं। हादसे की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि खस्ताहाल दुर्घटना में एक और घर का चिराग बुझ गया, जिससे परिवार का सहारा छिन गया।

हाईवे पर अंडर-पास की दीवारों पर सुरक्षा पोस्टर लगाएं जाएं:-
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से ग्रामीणों व राहगीरों में सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से हाइवे संख्या 27 पर पालनपुर-आबूरोड-स्वरूपगंज के बीच अंडर-पास पर सुरक्षा पोस्टर लगाने के साथ टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1033, यातायात संकेतक की ऑयल पेंटिंग करवाई गई है। इससे ग्रामीणों को संबंधित स्थल पर अंडर-पास के सुरक्षित उपयोग की जानकारी उपलब्ध होगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने सभी लोगों से इन संकेतों का पालन कर सड़क सुरक्षा में अपना सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!