Advertisement

अवैध बजरी खनन पर प्रशासन की अनदेखी धड़ल्ले से दौड़ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली 

अवैध बजरी खनन पर प्रशासन की अनदेखी धड़ल्ले से दौड़ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली 

संवाददाता प्रभुलाल लोहार
गंगापुर  आमली पेट्रोल पंप के पास से 16 नवंबर रविवार सुबह 8:00 बजे  अवैध    बजरी से भरे ट्रैक्टर दौड़ जारी। गंगापुर की ओर निकलते हे बजरी से भरे किसी भी ट्रैक्टर की नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है।                  आम व्यक्तियों ने बताया कि गंगापुर और आमली के बीच पहलेभी कहीं ऐसे हादसे से हो चुके है इसे लेकर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि फिरभी पुलिस प्रशासन भी मोन क्यों है                      आम व्यक्तियों को कहना है कि अगर सड़क पर चला बिना नंबर प्लेट कोई वहां दिखता है तो पुलिस प्रशासन तुरंत उसे पर कार्यव करती हैं तो                                  फिर इन ट्रैक्टरों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो की जा रही है    रात के साथ-साथ दिन में भी रेत की चोरी शुरू, चर्चाओं का बाजार गर्म
आमली  बागोर नदी से रेत की चोरी थमने का नाम नही ले रही है। आरोप लग रहा है कि बागोर पुलिस अधिकारी जान कर भी अनजान बने हुये हैं। जहां लोगों के तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।
गौरतलब है कि बागोर क्षेत्र नदी से  से अवैध रेत का उक्त खनन एवं परिवहन बारिश थमते ही जोर पकड़ने लगा है। आलम यह है कि रात मे नदियों से ट्रैक्टर कारोबारी रेत का उक्त खनन कर धड़ल्ले के साथ परिवहन शुरू कर दिये हैं। यहां तक कि सुबह और कभी कभी दोपहर के वक्त भी बागोर क्षेत्र नदी से ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से परिवहन किया जाता है।  चर्चाएं है की बागोर पुलिस के सरंक्षण में रेत का अवैध उक्त खनन, परिवहन एवं भण्डारण किया जा रहा है। हालांकि पिछले एक साल से बागोर क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार काफी जोर पकड़ा हुआ आरोप है कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुये  इस बात की चर्चा जोरशोर से है कि रात भर नदियों से रेत की चोरी करने वाले ट्रैक्टर कारोबारियों से रेत के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी तरह-तरह के सवाल उठने लगे है
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!