सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण हेतु जनपद सीईओ ढीमरखेड़ा ने योजनावार प्रगति की करी समीक्षा
लापरवाह लोक सेवकों के दो दिवस की वेतन कटौती के दिए निर्देश

कटनी (12 नवंबर)- जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास कर समाधान किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बीते दिन जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री युजवेंद्र कोरी ने सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं शाखा प्रभारियों और सचिवों की बैठक जनपद के सभा कक्ष में आयोजित कर शिकायतों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। अत्यधिक शिकायतें लंबित रहने की दशा में ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन,कछारगांव छोटा, पौनिया,अतरिया, पहरुआ , हरदी, सनकुई ग्राम पंचायत के सचिव की शो काज नोटिस जारी कर शिकायतों का दो दिवस में संतुष्टि पूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत परसेल के सचिव और अतरिया के ग्राम रोजगार सहायक के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए दो-दो दिवस के वेतन कटौती के निर्देश दिए। श्री कोरी ने एपीओ मनरेगा और सहायक यंत्री को पोर्टल पर प्रदर्शित होने वाले मनरेगा के पुराने प्रगतिरत कार्यों की सीसी जारी करने के निर्देश दिए। समीक्षा करते हुए जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण नियत समय सीमा में करने के निर्देश सेक्टर सुपरवाइजर को दिए। बैठक में सहायक यंत्री अजय केसरवानी, एपीओ मनरेगा एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
सामुदायिक भवन का निरीक्षण
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री कोरी ने गत दिवस मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से स्वीकृत एवं बीस लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत सागौना में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रगति का जायजा ले गुणवत्ता को परखा। उन्होंने निर्माण एजेंसी और उपयंत्री को तय समय सीमा में तकनीकी मानकों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री आदि मौजूद रहे।

















Leave a Reply