• एक प्यार का नगमा है मौजों की रबानी है,ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है l
• ज़िन्दगी की ना टूटे लड़ी, आ प्यार करले घड़ी दो घड़ी l
रिपोर्टर मुकेश कुमार सम्भल(उत्तर प्रदेश )
एक प्यार का नगमा है मौजों की रबानी है,
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है l
ज़िन्दगी की ना टूटे लड़ी, आ प्यार करले घड़ी दो घड़ी l
मशहूर गानों के गीतकार आली जनाब सुभाष आनन्द आज श्री कल्किधाम एचौड़ा कम्बोह में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज के सानिध्य में आयोजित फूलों की होली कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे उनके अलावा अध्यात्म जगत, फ़िल्म जगत राजनीतिक, विज्ञान जगत, सामाजिक, हस्तियों नें भाग लिया मेहमानों का अभिवादन करते श्री कल्कि पीठाधीश्वर साथ में मदरसा प्रबंधक मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी ने आली जनाब संतोष आंनद जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर धर्मगुरु एंव गणमान्य जन उपस्थित रहे l