Advertisement

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 2025“ का मैराथन दौड़ के साथ हुआ आरंभ

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 2025“ का मैराथन दौड़ के साथ हुआ आरंभ

कटनी । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में “न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 2025“ का आरंभ रविवार को मैराथन दौड़ के साथ आरंभ किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशगणों ने भाग लिया।

मैराथन दौड़ प्रातः 08ः00 बजे पुलिस पेट्रोल पंप झिंझरी कटनी से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी तक आयोजित की गई।, उक्त कार्यक्रम “न्याय के लिए दौड़-कानूनी जागरूकता की ओर प्रत्येक कदम“ विषय पर आधारित इस पहल का उद्देश्य जनभागीदारी और जागरूकता को मज़बूत करना था।, इस संबंध में योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी आयोजित की गई।

इस अवसर पर श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने “न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 2025“ ने मैराथन दौड़ में स्थान प्राप्त करने वालों को एवं सहभागिता देने वाले समस्तजनों को शुभकामनाएं दी एवं श्री सुमित शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने समस्त अतिथिगणां एवं समस्त का आभार व्यक्त किया।

मैराथन दौड़ में 14 वर्ष के बच्चों में अंकुर पटेल ने प्रथम, देविका कुमरे ने द्वितीय, अर्नव पटेल ने तृतीय, 19 वर्ष के बच्चों में ऋषभ पांडे ने प्रथम, अस्मित तिवारी ने द्वितीय, रूपेश सिंह ने तृतीय एवं इसी क्रम में 19 वर्ष के उपर कोर्ट स्टॉफ के श्री विनोद कुमार धुर्वे ने प्रथम, विनय साहू ने द्वितीय, जिला लाल बैगा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक में डॉ. गीतांजली गौतम के मार्गदर्शन एवं श्री वेंकटेश्वर सिंह द्वारा टीम का मार्गदर्शन किया गया एवं श्रीमती अंजू रेखा तिवारी अधिवक्ता द्वारा नाटक के आयोजन में विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में मैराथन दौड एवं नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। “न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 2025“ अंतर्गत निर्धारित तिथियों में अनेक गतिविधियाँ शामिल है, जिनका सप्ताह भर आयोजन किया जाना है।

कार्यक्रम का संचालन श्री हर्षित बिसेन जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर श्री संतोष लोकचंदानी, मुकेश द्विवेदी, आराधना तिवारी, प्रीति सेन उपस्थित रही। श्री बिसेन ने कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए पैरालीगल स्वयंसेवकों, पैनल अधिवक्ताओं, गैर सरकारी संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों और सामुदायिक प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!