Advertisement

कोटपूतली से टीम स्वच्छता सेवा दल सेवा के लिए खाटूश्याम जी फागुण लक्खी मेले में रवाना

http://satyarath.com/

कोटपूतली से टीम स्वच्छता सेवा दल सेवा के लिए खाटूश्याम जी फागुण लक्खी मेले में रवाना

खाटू श्याम जी मंदिर परिसर मार्ग पर टीम के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान के तहत सफाई के विभिन्न कार्य करते हैं

बाबा खाटू श्यामजी के फागुन लख्खी मेले में कोटपूतली से 16 मार्च को टीम स्वच्छता सेवादल के कार्यकर्ता सेवा के लिए रवाना हुए। संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि खाटू श्याम जी में सेवा के लिए कोटपूतली से टीम रवाना हुई। टीम 7 दिवसीय सेवा के लिए कोटपूतली से खाटूश्याम जी के लिए रवाना हुई।
श्री अवध बिहारी मंदिर के पुजारी श्री नरहरिदास जी महाराज ने श्री श्याम प्रभु की पताका फहराकर टीम स्वच्छता सेवा दल के कार्यकर्ताओं को रवाना किया। स्वच्छता सेवादल टीम के संरक्षक श्री महेश मीणा एवं टीम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी बागड़ा ने टीम के सभी सदस्यों को फूल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर शुभकामनाऐं देते हुए टीम को खाटू श्याम जी सेवा के लिए रवाना किया। संरक्षक महेश मीणा ने बताया कि टीम के सभी सदस्य ने सच्चे मन से खाटू जाकर स्वच्छता अभियान चलाते हुए सेवा करतें है।

अखिल भारतीय स्वच्छता सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू माली ने जानकारी देते हुए बताया कि लाखों की संख्या में भक्तों द्वारा छोड़े गये जूते चप्पलों को मंदिर लाइनों से हटाकर निश्चित स्थान पर पहुँचाने का काम टीम के सदस्य करते हैं। इसी के साथ टीम के सदस्य मंदिर परिसर तक जाने वाली लाइनों से खाली पानी की बोतलें एवं कचरा को इकट्ठा करके सफाई का कार्य करते है। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री मैथिलीशरण जी बंसल,श्री अमरनाथ जी बंसल एवं केशव बंसल द्वारा टीम स्वच्छता सेवा दल के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए सेवा कार्यों के लिए व मंगलमय यात्रा के लिए बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। टीम स्वच्छता सेवादल से टीम के सदस्य रमन अग्रवाल, बजरंग लाल सैनी, हेमंत मोरीजावाला, राजेश यादव,बबलू मीणा, गिरवर शर्मा, पराग गुप्ता आशीष मित्तल, विजेंद्र सैनी पर्वतरोही, स्काउट से कृष्णकांत शर्मा, राहुल गुप्ता, सुनील यादव कांसली, रवि बालास्या, मुदित शर्मा, अंकित गुप्ता, रवि वर्मा, गणेश कुमार, हेमंत सिंह राजपूत, गोविंद शर्मा एवं टीम के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!