खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान
ग्रामीणों ने दिखाया जिगर: पीड़ित परिवार’ के लिए जुटे दो लाख रूपये, बेटी सोनिका को मिला सहारा

सत्यार्थ न्यूज़- गंगापुर सिटी: वज़ीरपुर उपखंड क्षेत्र के सेवा गाँव ने साबित कर दिखाया कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। जब गाँव के मुनेश मीना की असमय मौत ने उनके परिजन खासकर उनकी इकलौती बेटी सोनिका व पत्नी को आर्थिक रूप से तोड़ दिया। जहां इस विषय को लेकर गाँव चुप नहीं बैठा। जहां एक-एक रुपया जोड़कर गाँव वालों ने एक पिता की कमी को तो पूरा नहीं कर सके। लेकिन बेटी के भविष्य को सँवारने की ज़िम्मेदारी उठाई थी। जिसमें तितली ग्रुप के संयोजक पवन सत्तावन ने बताया की युवाओं की अपील पर लोगों ने सोनिका के खाते में पैसे डालना शुरू किए और सहयोग की यह धारा जल्द ही दो लाख से ऊपर तक राशि पहुँच गई। जिसमें रूपराम मीना, धर्मपाल मीना, समय सिंह, होरीलाल मीना ,लोकेश मीना सहित दर्जनों दानदाताओं के इस सामूहिक प्रयास ने यह संदेश दिया है कि संकट में पूरा सर्वसमाज एक परिवार की तरह खड़ा होता है। यह सिर्फ राशि नहीं है, यह सेवा गाँव के सामूहिक प्रेम और ज़िम्मेदारी का प्रतीक है। जिसमें सर्वसमाज का सहयोग प्राप्त हुआ।

















Leave a Reply