Advertisement

सोनभद्र -स्कूल वाहन बस ने मासूम को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत*

*स्कूल वाहन बस ने मासूम को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत*

 

 

*कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया की लापरवाही, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल*

 

 

*सोनभद्र*/अरविंद कुमार

 

सोनभद्र शाहगंज थाना क्षेत्र में एक स्कूली बस के ड्राइवर द्वारा एक मासूम बच्ची को कुचलने का मामला प्रकाश में आया है बच्ची की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

 

जानकारी के अनुसार कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया में एलकेजी से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की जाती है बीते मंगलवार को स्कूल वाहन बच्चों को उनके घर तक छोड़ रही थी इसी क्रम में स्कूल बस अरंगी गांव में बच्चों को छोड़ रही थी इसी दौरान तीन वर्षीय मासूम सुभि पुत्री धर्मेंद्र विश्वकर्मा अपने घर के सामने खेल रही थी ड्राइवर की लापरवाही से बच्ची बस की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई इस दौरान ड्राइवर फरार हो गया वाहन का नंबर UP 64 T 6383 है ड्राइवर का नाम बिक्की ऊर्फ बेचन बताया गया है एक ड्राइवर की लापरवाही से धर्मेंद्र विश्वकर्मा के इकलौती पुत्री को छीन लिया जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

मृतक बच्ची के पिता धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि उसी स्कूल में मेरा लड़का भी पढ़ता है जब वो स्कूल जाता था बस से तो मेरी नन्ही बच्ची भी उसके साथ दरवाजे तक आती थी और जब स्कूल बस मेरे बेटे को छोड़ने आती थी तब भी मेरी बच्ची अपने भाई के आने के इंतजार में दरवाजे पर खेलती रहती थीं ड्राइवर यह बात अच्छी तरह जानता था और देखता भी था लेकिन उसने आज जानबूझकर मेरी बेटी को कुचलकर उसकी हत्या कर दी है मैं ऐसे लापरवाह स्कूल संचालक और ड्राइवर के खिलाफ शासन प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग करता हूं ताकि भविष्य में जो मेरे बेटी के साथ हुआ वो किसी के बच्चे के साथ न हो।

सोनभद्र में ऐसे कई विद्यालय है जिनकी मान्यता भी नहीं है फिर भी वे धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं शिक्षा विभाग को ऐसे विद्यालयों की जांचकर लापरवाह स्कूल संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!