*“सोनभद्र पुलिस का अभियान – पशु तस्करी पर सख्त कार्रवाई”*
*थाना म्योरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पशु तस्करी करते अभियुक्त गिरफ्तार, 06 अदद जानवर (भैंस / पड़वा) एवं एक बोलेरो पिकअप बरामद।*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में पशु तस्करी एवं अवैध पशु परिवहन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (आप०) श्री त्रिभुवननाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष म्योरपुर श्री कमल नयन दूबे के नेतृत्व में म्योरपुर पुलिस टीम द्वारा महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
दिनांक 04.11.2025 को रात्रि लगभग 00:30 बजे म्योरपुर ब्लॉक के पास से अभियुक्त शाहिद अंसारी पुत्र अयूब अंसारी निवासी ग्राम गिरजापुर थाना औडरी जनपद सुरजपुर (छत्तीसगढ़), उम्र लगभग 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पिकअप वाहन संख्या JH03Z1923 से 06 अदद जानवर (भैंस / पड़वा) को क्रूरता पूर्वक लादकर वाराणसी ले जाया जा रहा था।
इस संबंध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0 142/25 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-*
शाहिद अंसारी पुत्र अयूब अंसारी निवासी ग्राम गिरजापुर थाना औडरी जनपद सुरजपुर (छत्तीसगढ़), उम्र लगभग 25 वर्ष ।
*वांछित अभियुक्त का विवरण:*
इवरार अंसारी पुत्र इसहाक अंसारी निवासी कौरवाडीह थाना गढ़वा जनपद गढ़वा (झारखंड)
*बरामदगी का विवरण:*
• एक पिकअप वाहन (JH03Z1923)
• 06 अदद जानवर (भैंस / पड़वा)
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:*
1. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी लिलासी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 अतुल कुमार यादव, थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
3. का0 दीपक कुमार वर्मा, थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
4. का0 सुधीर चौधरी, थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
*सोनभद्र पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि जनपद में पशु तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।*















Leave a Reply