ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमानंद सिंह पटेल ने राजस्व विभाग के साथ बे मौसम हुई बारिश से हुए नुकसान का कराया सर्वे
मोंथा चक्रवाती तूफ़ान से हुई किसानों की फसल का उचित मुवायजा मिले – परमानंद सिंह पटेल
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

आज ग्राम पंचायत डोरियां में प्रधान प्रतिनिधि परमानन्द सिंह पटेल के प्रयास से राजस्व विभाग के लेखपाल को बुलाकर अपने ग्राम पंचायत का निरीक्षण कराकर चक्रवर्ती तुफान मोंथा के कारण लगातार छ दिनों तक बारिश हो से किसानों के खून पसीने के मेहनत पर पानी फिर गया इस तुफान ने धान, की फसलों को काफी नुकसान किया है नुकसान का जायजा लेने और किसानों से बातचीत कर , फसल बीमा/कृषि निवेश अनुदान के तहत पात्र किसानों की सूची तैयार कर बीमा कंपनी,राजस्व एवं कृषि विभाग अधिकारियों से बात कर धान के फसल हुए नुकसान कि क्षतिपूर्ति का मुआवजे दिलवाने के लिए बात कही और पुरे गांव के किसानों के खेत का सर्वे कराया
















Leave a Reply