Advertisement

गांधी चौक पर तीन मंजिला इमारत धराशायी, महिला मलबे में दबने से बाल-बाल बची

लोकेशन विजयपुर जिला श्योपुर मध्य प्रदेश
रिपोर्टर सचिन शुक्ला

गांधी चौक पर तीन मंजिला इमारत धराशायी, महिला मलबे में दबने से बाल-बाल बची

पुलिस, प्रशासन और पत्रकारों की मुस्तैदी से एक ज़िंदगी बची

विजयपुर।
मंगलवार दोपहर श्योपुर जिले के विजयपुर नगर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नगर के गांधी चौक स्थित एक पुरानी तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के वक्त 65 वर्षीय कुसुम मित्तल, पत्नी दालचंद मित्तल, मलबे में दब गईं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार छा गया।

सूचना मिलते ही विजयपुर पुलिस, प्रशासन और स्थानीय पत्रकार तुरंत मौके पर पहुंचे। एएसआई रूपसिंह माझी और पत्रकार संघ के महासचिव पियूष शिवहरे ने रेस्क्यू अभियान की अगुवाई की। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया गया। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर ले जाया गया, जहाँ प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टर अरविंद्र किरार ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु ग्वालियर रैफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभिषेक मिश्रा और एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर भी मौके पर पहुँचे और राहत कार्यों की निगरानी की।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांधी चौक और आसपास की कई इमारतें काफी पुरानी और जर्जर अवस्था में हैं, जिन पर प्रशासन को पहले से ध्यान देना चाहिए था। हालांकि समय पर की गई कार्रवाई से आज एक बड़ी जनहानि टल गई।

विजयपुर प्रशासन अब इस हादसे को चेतावनी मानते हुए नगर की सभी पुरानी इमारतों की सुरक्षा जाँच कराने की तैयारी में जुट गया है।

👉 समय पर रेस्क्यू कर महिला की जान बचाने में पुलिस जवानों और पत्रकार संघ के महासचिव पियूष शिवहरे की भूमिका सराहनीय रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!