*थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा झपट्टामारी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,*
छिना गया दो अदद मोबाइल बरामद-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
*घटना का विवरण :*
दिनांक 12.06.2025 को युगल किशोर पुत्र स्व0 श्यामु निवासी ग्राम कुतुलुपुर थाना रॉबर्ट्सगंज की पुत्री मधुपुर बाजार से अपने घर वापस जा रही थी। इसी दौरान ग्राम बट के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झपट्टामारी कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया था। घटना के संबंध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 1089/2025 धारा 304(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*गिरफ्तारी का विवरण :*
आज दिनांक 04.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन रोड, रॉबर्ट्सगंज से दो शातिर अभियुक्तों —
1️⃣ सचिन चौहान पुत्र इन्द्रेश चौहान उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम भरतपुरा, थाना धनघटा, जनपद संत कबीरनगर।
2️⃣ संजय चौहान पुत्र इन्द्रेश चौहान उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम भरतपुरा, थाना धनघटा, जनपद संत कबीरनगर।
— को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से झपट्टा मारी में प्रयुक्त दो अदद एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए गए।
*पूछताछ का विवरण :-*
पूछताछ में अभियुक्तगणों ने स्वीकार किया कि वे टाइल्स का कार्य करते हैं और विभिन्न जनपदों में घूम-घूमकर काम करते हैं। लगभग 5–6 माह पूर्व रॉबर्ट्सगंज में कार्य के दौरान वापसी में दिनांक 12.06.2025 को उन्होंने एक साइकिल सवार लड़की की झपट्टामारी कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम थाना धनघटा, जनपद संत कबीरनगर रवाना की गई है।
*बरामदगी का विवरण :*
दो अदद एंड्रॉइड मोबाइल
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम :*
उ0नि0 रविकान्त मिश्रा, चौकी प्रभारी सुकृत
का0 सोमचन्द्र
का0 सोनू कुमार
चालक का0 सुधीर कुमार

















Leave a Reply