Advertisement

सोनभद्र – सड़क के गड्ढों से राहगीरों एवं रह वासियों का चलना दूभर स्थिति नारकीय

 

सड़क के गड्ढों से राहगीरों एवं रह वासियों का चलना दूभर स्थिति नारकीय

 

वैनी सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

 

वैनी बाजार चौराहे से नगांव/ सरईगढ मार्ग पर चौराहे से करीब तीन सौ मीटर सड़क बुरी तरह टूट-फूट कर जर्जर हो गई है सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गये हैं ,करीब पांच वर्ष से रहवासी एवं राहगीर इसी नारकीय स्थिति में चलने को मजबूर हैं दुकानदार दुकान खोलकर दिनभर ग्राहकों का इंतजार करते हैं लेकिन कीचड़ और गंदगी तथा गड्ढों के चलते कोई ग्राहक आना नहीं चाहता किराए पर दुकान लेकर दुकान का किराया भी नहीं निकल पा रहा है इसी सड़क पर इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज कई सरकारी विद्यालय हैं इन्हीं कीचड़ों से बच्चों को गुजरना पड़ता है गिरकर चोटिल होते रहते हैं कई बार धरना प्रदर्शन एवं दो बार प्रमुखता से खबर छपी किसी प्रकार संज्ञान लेकर पीडब्ल्यूडी के जेई महोदय ने करीब दो माह पहले एक टिपर पर बालू वाली गिट्टी मंगवा कर एक दो गड्ढों को पाटा तो लगा कि अब राहत मिलेगी लेकिन दो तीन गड्ढे भरकर काम बन्द हो गया स्थिति जस की तस हो गई रहवासियों/दुकानदारों ने जिलाधिकारी महोदय से स्वयं संज्ञान लेकर उक्त नारकीय स्थिति से मुक्ति दिलाने की मांग की है ताकि रोजी रोटी चल सके।.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!