शत-प्रतिशत घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना ही जल जीवन मिशन का लक्ष्य है – प्रमुख सचिव श्री पी नरहरि
एकल ग्राम योजना के तहत् शेष बचे कार्यों को 31 दिसंबर तक लक्ष्य निर्धारित कर तत्परता से पूर्ण करें
जल के साझा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए, गांव के अंतिम छोर तक शुद्ध पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
टीकमगढ़ म प्र से कविन्द पटैरिया पत्रकार की रिपोर्ट

टीकमगढ़, 30 अक्टूबर 2025/ जल जीवन मिशन केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका संचालन भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के समन्वय से किया जा रहा है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य एकल एवं सामूहिक नल जल योजनाओं के माध्यम से शत-प्रतिशत घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। एकल ग्राम योजना के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचे, यह सभी अधिकारियों का दायित्व है। सभी अधिकारी समय पर योजनाओं को पूर्ण करायें, यह निर्देश प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पी नरहरि ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष टीकमगढ़ के सभागार में आयोजित सागर संभाग की जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में आयुक्त सागर संभाग श्री अनिल सुचारी, कलेक्टर टीकमगढ़ श्री विवेक श्रोत्रिय,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह तथा निवाड़ी, प्रमुख अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मुख्य अभियंता परिक्षेत्र ग्वालियर, अधीक्षण यंत्री पन्ना मंडल, मुख्य महा प्रबंधक जल जीवन मिशन, मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, अनुविभागीय अधिकारी तथा उपयंत्री उपस्थित रहे।

बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पी नरहरि ने निर्देश दिए कि एकल नल जल योजना के बचे हुये सभी कार्य लक्ष्य बनाकर 31 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना ही मिशन की प्राथमिकता है, जिसका परिणाम यह होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया जैसी गंभीर बीमारियों से निजात पायी जा सकती है। उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत किये जा रहे सभी कार्याें को पीएम गतिशक्ति में जोड़कर मॉनिटरिंग करें। भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी पाईप लाईन के नेटवर्क को पीएम गतिशक्ति में अपडेट किया जाये। उन्होंने एकल योजना से शेष कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) प्राप्त होने वाले संभाग के सभी जिलों की रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की तथा सभी ब्लॉक स्तर पर लक्ष्य बनाकर युद्ध स्तर पर योजनाओं को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पी नरहरि ने निर्देशित किया कि कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत नियमित रूप से एकल एवं सामूहिक नल जल योजनाओं की मानीटरिंग करें, संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य देकर समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराएं। साथ ही जो नल जल योजनाएं पूरी हो गई हैं, उन योजनाओं को उत्सव के साथ जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम पंचायतों को हैण्ड ओव्हर करने की कार्यवाही पूरी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन नल जल योजनाओं में गुणवत्ता की कमी पाई जाए उन्हें संबंधित ठेकेदार के माध्यम से ठीक कराएं। जिन नल जल योजनाओं के प्रगति की गति धीमी है, उन योजनाओं के ठेकेदारों की बैठक लेकर उन्हें समय पर कार्य पूरा करने के लिए सचेत किया जाए। साथ ही काम नहीं करने वाले ठेकेदारों के कार्य निरस्त कर ब्लैकलिस्टेड करने की भी कार्यवाही की जाए।
प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पी नरहरि ने पीपीटी के माध्यम से रोड रेस्टोरेशन की भी समीक्षा की उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना के दौरान तत्काल कार्यवाही कर रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया जाये, जिससे आमजन को असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत जहां वाटर रिसोर्स उपलब्ध नहीं हैं उनके लिये वाटर रिसोर्स टीम के माध्यम से सर्वे कराकर योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता के बारे में जनजागरूकता लायी जाये तथा गांव-गांव तक क्लोरीन युक्त पानी एवं शुद्धता के मापदंड को सिखाया जाये। साथ ही जल के साझा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए गांव के अंतिम छोर तक शुद्ध पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कहा कि जिन ग्रामों में एकल नल जल योजनाओं से घर-घर जल दिया जा रहा है, उन योजनाओं का ग्राम सभा के माध्यम से प्रमाणीकरण किया जाना है। उपयंत्री योजना की जानकारी ग्राम सभा में देकर ग्राम सभा महोत्सव का आयोजन कर इन योजनाओं के हस्तांतरण की कार्यवाही कराएं।
बैठक मेें संभाग के सभी जिलों की एकल एवं सामूहिक नल जल योजनाओं की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की गई।
बैठक के अंत में आयुक्त सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराकर समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ति की कार्यवाही की जाएगी।

















Leave a Reply