Advertisement

अहिरवार समाज संघ जिला कार्यकर्ता अधिवेशन बरेली में संपन्न

अहिरवार समाज संघ जिला कार्यकर्ता अधिवेशन बरेली में संपन्न

बरेली रायसेन मध्य प्रदेश

संवाददाता तखत सिंह परिहार की रिपोर्ट सिलवाह


गांव गांव बिक रही अवैध शराब को बंद कराएंगे
मंत्री बोले अति गरीब तथा बेसहाराओ की मदद के लिए सरकार काम कर रही है इसी काम को अहिरवार समाज संघ कर रहा है।

विगत दिनों अहिरवार समाज संघ का जिला कार्यकर्ता अधिवेशन अंबेडकर भवन बरेली में संपन्न हुआ।
अहिरवार समाज संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश प्रभारी हनुमत सिंह बौद्ध ने बताया कि अहिरवार समाज संघ द्वारा साल भर चलाए गए गांव की और चलो अभियान के परिणाम स्वरूप दीपावली के अवसर पर चिन्हित अति गरीब एवं बेसहाराओं की मदद के बाद विभिन्न गतिविधि को सम्मिलित करते हुए अहिरवार समाज संघ तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग संघ का जिला कार्यकर्ता अधिवेशन का आयोजन बरेली अंबेडकर भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री माननीय नरेंद्र शिवाजी पटेल जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ जगदीश सूर्यवंशी जी द्वारा की गई।


कार्यक्रम में विशेष अतिथि बरेली नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत राजा भैया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमत सिंह बौद्ध ,प्रांतीय संगठक एम एल बघेल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद चौधरी,युवा प्रकोष्ठ रायसेन जिला अध्यक्ष मनोज कुमार अहिरवार, जिला संगठक डॉ सी एस गोलिया, जिला संरक्षक हरि सिंह अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष जगदीश ठेकेदार, जिला मीडिया प्रभारी विनोद कुमार, बाड़ी नगर अध्यक्ष विश्राम सिंह सांगा , पूर्व जनपद सदस्य मांगीलाल अहिरवार, सुल्तानपुर तहसील अध्यक्ष अशोक मांढरे ,तहसील उपाध्यक्ष भगवान दास अहिरवार, शिवदयाल अहिरवार,राम सिंह, गूगलवाड़ा अध्यक्ष रमेश परिहार, आसाराम अहिरवार, राम सिंह अहिरवार, कमलेश अहिरवार, हरि सिंह अहिरवार, महेंद्र कुमार,,विश्राम सिंह सांगा,केके बामने, कपूर सिंह अहिरवार, मोतीलाल जिझोतिया ,बहादुर सिंह,रामलाल अहिरवार, आसाराम अहिरवार,आदि अनेकों जिला तहसील ग्रामीण पदाधिकारी उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बताया कि अहिरवार समाज संघ सदैव ही समाज में जागरूकता के साथ-साथ गरीब बेसहारों की मदद के लिए काम करता है। और सरकार भी बेसहारा और अति करीबों के लिए काम करती है। अर्थात जिस काम को हमारी सरकार कर रही है इसी काम को अहिरवार समाज संघ रहा है
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमत सिंह बौद्ध द्वारा दिए गए मांग पत्र में मंत्री जी ने बताया कि सभी मांगे अति महत्वपूर्ण है। जिसमें गांव वहां बिक रही शराब को बंद कराना , अति गरीब लोगों की मदद करना, रोड किनारे झोपड़ी बनाकर बसे गरीब लोगों की झुग्गी के स्थान पर कहीं पक्के मकान बना कर देना, प्रत्येक 10 किलोमीटर के दायरे में एक गौशाला बनाना और अहिरवार समाज संघ के लिए जमीन देकर भवन की राशि देना आदि।
अहिरवार समाज संघ भवन के लिए 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। तथा माता सावित्री फुले के नाम से भवन एवं उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी तथा गौतम नगर की संपूर्ण समस्याएं हल करने के लिए बरेली एसडीएम साहब एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत राजा भैया को बोला।
राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ जगदीश सूर्यवंशी जी ने बताया कि समाज खुद संघर्ष करना सीखे और कुरीति अंधविश्वास से निजात पाकर अपने आप को सक्षम बना सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!