रिपोर्टर अकलीम अहमद
पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह

के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में, क्षेत्राधिकारी तिलोई श्री दिनेश कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत अवैध पटाखों के निर्माण, भण्डारण, बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 15.10.2025 को थाना इन्हौना पुलिस देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग हेतु क्षेत्र में मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम तकिया मजरे आजादपुर में मकान के अन्दर अवैध रूप से पटाखों का भण्डारण किये हुए हैं तथा बेचता भी है । उक्त सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर अवैध रूप से पटाखा भण्डारण किये हुए अभियुक्त मोहम्मद सहीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी ग्राम तकिया मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष को 04 प्लास्टिक की बोरियों में 800 अनार, 31 गत्तो में विभिन्न कम्पनियों के 4155 पैकेट पटाखा व आतिशबाजी व 01 गत्ते में 500 सुतली बम के साथ गिरफ्तार किया गया । पटाखा निर्माण व बिक्री करने का लाइसेंस मांगने पर दिखा न सके । थाना इन्हौना पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।















Leave a Reply