सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलामरंगरेज
भीलवाड़ा में पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर आपसी रंजिश को लेकर हमला-

भीलवाड़ा
भीलवाड़ा में हलेड़ के पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर पुरानी रंजिश के चलते भीलवाड़ा के व्यस्ततम बाजार सरकारी दरवाजे के पास हमला हुआ। मौके पर अफरा तफरी मच गई।
भीलवाड़ा शहर में हलेड गांव के पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर शनिवार शाम को पुरानी रंजिश के चलते दो हमलावरों ने पहले हरफूल पर फायरिंग की। इसके बाद हमलावरों ने तलवार से हमला करने से हरफूल के पांव पर गंभीर चोटें आई। हमलावर बाइक पर सवार थे और घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे।
मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और दुकानदार मामले को बढ़ता देखकर दुकानें बंद करने लगे।
हमले का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस ने इस फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली थाने और कंट्रोल रूम की टीमें मौके पर पहुंचीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, डीएसपी मनीष बडगुजर और कोतवाली थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह नरूका मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
हमले में घायल हरफूल जाट को तुरंत महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनकी टांग पर तलवार से गहरी चोट लगी है।

पुलिस के अनुसार, हरफूल जाट और गांव के ही पूर्व सरपंच बालूलाल आचार्य के परिवार के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुई है। तीन महीने पहले हरफूल ने बालूलाल के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। पुलिस इसके सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
कांग्रेस नेता पर हमने की सूचना मिलते ही शहर से कहीं कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश की आशंका है। पुलिस हर तरह से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है। शहर में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

















Leave a Reply