Advertisement

ग्राम पंचायत मुढ़ी में पंचायत सचिव कि अनियमितताओं की जांच करने पहुंचे अधिकारी , दो गुटो मे ग्रामीणों के मध्य विवाद की स्तिथि उत्पन्न , जांच बगैर लौटी जांच दल ….. पढ़िए पूरी खबर

ग्राम पंचायत मुढ़ी में पंचायत सचिव कि अनियमितताओं की जांच करने पहुंचे अधिकारी , दो गुटो मे ग्रामीणों के मध्य विवाद की स्तिथि उत्पन्न , जांच बगैर लौटी जांच दल -पढ़िए पूरी खबर

स्थान, छतीसगढ/जशपुर
रिर्पोटर, गुलाब यादव

जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के ग्राम पंचायत मु‌ढ़ी में पंचायत अनियमितताओं की जांच के लिए पहुंची टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर विवाद हो गया , उसी दौरान जांच किए बगैर जांच दल में शामिल अधिकारी वहां से लौट गए हैं।

मौके पर उपस्थित कुछ ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मु‌ढ़ी के ग्रामीणों ने पिछले दिनों कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पंचायत में अनियमितताओं के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर निम्नलिखित शिकायत कर दोषारोपण किया गया है पंचायत सचिव कमलनारामण यादव 1996 से लेकर आज प्रयन्त2025 तक मुढी पंचायत मे है एवं ग्रामीणी के साथ राजनिती कर आपस मे लड़वाने का काम किया जाता है। और ग्राम पंचायत मुढी मे अपने पिता गोपाल राम के नाम पर वन अधिकार पटटा बनवाकर ग्रामीणो को तंग किया ज जा रहा है

और अन्य कार्यो मे धोखा दिया जा रहा है15 वे वित कि राशी को मन मना आहरण कर लेता है। ग्राम सभा मे सुचना नही देता है औरआगनबाडी सहायिका नियुक्ती मे दलाली एव अपने हितैसी लोगों को लाभ पहुचाता है। एव गांव मे वन अधिकार पट्टा के नाम पर ग्रामीणों से दस दस हजार उगाही कर पैसा लिया है गरिब लोगो से पंचायत के महिलाओ ने राशन मे धोखा देकर अंगुठा निशान लगवा लेता है,उच्चस्तरीय जांच की मांग कलेक्टर के समक्ष किए थे , जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने 4 सदस्यीय टीम बनाकर (दीपक मिंज सहायक परियोजना अधिकारी जिला जशपुर , नीलम संजीव खलखो सहायक सांख्यिकी अधिकारी जशपुर, मनोज टोप्पो तकनीकी सहायक जिला पंचायत जशपुर, तथा बीरबल लकड़ा जनपद पंचायत बगीचा) सुबह ग्राम पंचायत मुढ़ी भेजी , जांच टीम जैसे ही जांच की कार्यवाही शुरू की एकाएक ग्रामीणो के बीच बहसा बहसी शुरू हुई , बिगड़ते माहौल को देखते हुए वहां से बिना जांच कार्यवाही पूर्ण किए बिना ही लौट गए आक्रोशित ग्रामीण पहुचे थाना चौकी पण्ड्रापाठ जाकर कमलनारायण सचिव एवं इनके सहयोगी के उपर कराई रिपोर्ट ग्रामीणो ने सचिव पर गंभीर आरोप लगाय है। ग्रामीणो का कहना है कि पंचायत सचिव कमल नारायण के कहने पर निम्न ग्रामीण गाली गलोज कर लाटी लेकर मारने दौड गये एवं महाबीर यादव ननहक यादव ज्ञानी यादव संतोष यादव गोरखनाथ मोतीलाल अजय शंभू बालरूप आवेदको के उपर लाटी लेकर दौड गये जिससे भय का माहौल बन गया जाच दल एव अन्य ग्रामवासी सभी भयभीत होकर भाग गये ग्रामीणो ने थाना चौकी पंण्ड्रपाठ मे सुरक्षित जाच कराने की अपील किया है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!