कोरबा | बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, वर्षों से बदहाल सड़क–नाला बना मुसीबत

कोरबा जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकनी पाली (मांझी पारा) में स्थित माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचने का रास्ता लंबे समय से जर्जर सड़क और खुले नाले की वजह से खतरनाक बना हुआ है।
इसी रास्ते से छोटे–छोटे बच्चे रोज़ स्कूल और आंगनबाड़ी जाते हैं, लेकिन कई वर्षों से इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं—फिसलन, जलभराव और खुले नाले के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने कई बार शासन–प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया, बावजूद इसके अब तक सुरक्षित सड़क और नाले के निर्माण की पहल नहीं हो सकी।
👉 शासन–प्रशासन से मांग है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए
तत्काल पक्की सड़क निर्माण,
एवं नाले का ढकाव/सुधार कार्य
कराया जाए, ताकि नौनिहालों को सुरक्षित और सुगम मार्ग मिल सके।
— छत्तीसगढ़ प्रदेश पत्रकार
प्रदीप मिरी



















Leave a Reply