मनरेगा योजना का गांवों में सभी कार्य होगें बंद – प्रधान संघ कौंधियारा।
विकासखंड कौंधियारा में लगभग 60 लाख से ज्यादा का भुगतान ग्राम पंचायतों का लंबित है।तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा शासन की योजनाओं की स्वीकृति देकर ग्राम पंचायतों द्वारा करा लिए गए लगभग 4 करोड़ रुपए तक के कार्यों को गैरकानूनी ढंग से बिल को फीड न करके खण्ड विकास अधिकारी कौंधियारा द्वारा प्रधानों का शोषण किया जा रहा है।इस बार भी लगभग 8 महीने के बाद मनरेगा के मैटेरियल का भुगतान विकासखंड कौंधियारा में किसी भी गांव का नहीं हुआ।इसलिए ग्राम प्रधानों ने दिनभर ब्लॉक में चक्कर काटे।प्रधान संघ ने श्रीमान खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देना चाहा।लेकिन खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय से पूरे दिन नदारद रहे।उपस्थित सभी प्रधानों ने चेतावनी दी कि जब तक पूर्व में कराए गए सभी कार्यों तथा मिस्त्री एवं मजदूर का भुगतान नहीं हो जाता तब तक ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से चल रहे खेल मैदान, अंत्येष्टि स्थल ,पंचायत भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य,इंटरलॉकिंग ,नाली आदि मनरेगा से संचालित सभी योजनाएं तब तक लंबित रहेगी, आज से ग्राम पंचायतों में मनरेगा के समस्त कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा।यदि ब्लॉक मुख्यालय अनैतिक ढंग से बिना डिमांड के मस्टर रोल जारी करता है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी की होगी।
रिपोर्ट (रावेंद्र केशरवानी रोहन)