Advertisement

सोनभद्र – *रजखड़ घाटी में पलटे ट्रक से सामने आई तस्करी की बड़ी साज़िश; ट्रक सहित क़रीब 65 लाख की पंजाब मार्का 5960 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद-

 

 

*रजखड़ घाटी में पलटे ट्रक से सामने आई तस्करी की बड़ी साज़िश; ट्रक सहित क़रीब 65 लाख की पंजाब मार्का 5960 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद-

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

रजखड़ घाटी, हाथीनाला–दुद्धी मार्ग पर एक ट्रक (UP63 T6441) के अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना पर दुद्धी पुलिस मौके पर पहुँची। ट्रक की जाँच के दौरान पाया गया कि उसमें चावल की बोरियों के नीचे छिपाकर पंजाब मार्का अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप लादी गई थी। ट्रक के पलटने से तिरपाल फट गया तथा कई बोतलें टूटकर बिखरी मिलीं।

 

आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर संयुक्त रूप से जांच की गई, जिसमें *McDowell No.1 एवं Royal Challenge ब्रांड* की शराब की कुल— *326 पेटियाँ + 169 प्लास्टिक बोरियों में कुल 15,669 बोतल, कुल मात्रा 5960.265 लीटर,* बरामद की गई। शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹50 लाख तथा ट्रक की कीमत करीब ₹15 लाख, *कुल ₹65 लाख* आँकी गई।

 

ट्रक के केबिन से बरामद बिल्टी, टैक्स इनवॉइस एवं ई-वे बिल में दर्ज वाहन संख्या वास्तविक ट्रक संख्या से भिन्न पाई गई, जिससे तस्करी की साज़िश की पुष्टि हुई। चालक और संबंधित व्यक्तियों की तलाश की गई पर कोई नहीं मिला।

 

घटना के संबंध में थाना दुद्धी में *मु0अ0सं0 308/2025, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS एवं 60/63/72 आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू की गई है।

 

*वांछित अभियुक्तों का विवरण—*

1. ट्रक संख्या UP63 T6441 का चालक — नाम पता अज्ञात।

2. ट्रक मालिक रविन्द्र नाथ यादव पुत्र दुधनाथ यादव, निवासी खरैला सराय पलटू, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़।

3. Shree Ram Enterprises, Flat No.376, 1st Floor, Gali No.7, Samaypur (D.L.)

4. Krishna All India Transport Packers & Movers, Shop No.3, Opp. Park View, Ashok Vihar Phase-III, Delhi – 110052 मो. 9899077910, 9971577910

 

*बरामदगी का विवरण—*

 

*1. अवैध अंग्रेजी शराब*

326 पेटियाँ + 169 प्लास्टिक की बोरियाँ

कुल 15,669 बोतल

कुल मात्रा 5960.265 लीटर

अनुमानित कीमत: ₹50 लाख

*2. एक अदद ट्रक*

वाहन संख्या UP63 T 6441

अनुमानित कीमत: ₹15 लाख

 

*गिरफ्तारी / बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम—*

 

1. उ0नि0 हरिकेश राम आज़ाद, प्रभारी चौकी कस्बा दुद्धी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।

2. उ0नि0 जयशंकर राय, प्रभारी चौकी अमवार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।

3. हे0का0 सर्वेश कुमार सिंह थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।

4. हे0का0 मो0 गनी शाह थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।

5. हे0का0 लक्ष्मण शंकर यादव थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।

6. हे0का0 विनय चन्द भारती थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।

7. हे0का0 अमरजीत कुमार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!