मेधावी छात्रा अदिति यादव ने एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अधिशाषी अधिकारी का पदभार संभाला
संवाददाता राहुल वर्मा

बरुआ सागर (झांसी) शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से नगर पालिका पब्लिक इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा अदिति यादव को एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बरूआ सागर का पदभार संभाला इस दौरान अदिति यादव ने नगर पालिका के कार्यों को समझा एवं नगर की समस्याओं के निस्तारण के लिए कर्मचारियों को निर्देश भी दिए । सरकार दवा मिशन शक्ति 5.0 के द्वारा महिलाओं को शशक्त बनाने के लिए उन्हें सामान अवसर उपलब्ध कराए जाने, उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक स्तर को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
मेधावी छात्रा अदिति यादव के एक दिन के लिए अधिशाषी अधिकारी बनाए जाने पर पालिका अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा, अधिशाषी अधिकारी राम दुलार यादव, प्रधानाचार्य पंकज वर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी संदीप सिंह सेंगर, पालिका कर्मचारी विकास शर्मा, सुनील वर्मा आदि उपस्थित रहे


















Leave a Reply