Advertisement

वाराणसी- बनारस पुलिस कमिशनर की बड़ी पहल  सभी प्रकार के वाहनों पर लगे जातिगत प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक,आगामी त्योहारों को लेकर महिला सुरक्षा पर विशेष जोर

अंकुर कुमार पाण्डेय

रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज

वाराणसी

वाराणसी- बनारस पुलिस कमिशनर की बड़ी पहल  सभी प्रकार के वाहनों पर लगे जातिगत प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक,आगामी त्योहारों को लेकर महिला सुरक्षा पर विशेष जोर

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में वाराणसी पुलिस ने सामाजिक सौहार्द और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब वाहनों और सार्वजनिक स्थानों पर जातिगत शब्द, स्लोगन या स्टीकर लगाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसी क्रम में आज पुलिस आयुक्त ने भ्रमण के दौरान 01 दर्जन वाहनों से जातिगत शब्द हटवाए और चालान किया। साथ ही थानों के बोर्ड, एफआईआर, बरामदगी पंचनामा, गिरफ्तारी व तलाशी मेमो में जाति का उल्लेख न करने के निर्देश भी जारी किए गए।इसी दौरान “मिशन शक्ति 5.0” के तहत शिवदासपुर स्थित डिवाइन सैनिक स्कूल का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों की जांच, हेल्पलाइन बोर्ड लगाने और छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन पर जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए गए। ऑपरेशन मनचला के तहत स्थानीय लोगों से मनचलों और शोहदों की जानकारी लेकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी हुए।वाहन और यातायात व्यवस्था की समीक्षा के लिए सामनेघाट, फुलवरिया, बौलिया, रथयात्रा और मालवीय चौराहा सहित प्रमुख स्थानों पर निरीक्षण कर वन-वे डायवर्जन, सड़क मरम्मत, अतिक्रमण हटाने और ऑटो लेन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए गए। अरिहन्त कॉम्पलेक्स के पास सड़क की मरम्मत के लिए PWD से समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया गया।इस पूरे अभियान में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सोमवीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर गौरव कुमार, थाना प्रभारियों और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। पुलिस प्रशासन ने साफ किया कि इन प्रयासों का उद्देश्य जनसुरक्षा, सुगम यातायात और सामाजिक सौहार्द सुनिश्चित करना है।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!