अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट
सत्यार्थ न्यूज़ वाराणसी
वाराणसी – थाना चौबेपुर के अंतर्गत फ़िल्मी स्टाइल मे हुई गोलियों की बौछार से मुठभेड़ तक: वाराणसी में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग का आरोपी अंकित सिंह गिरफ्तार”
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा में हिस्ट्रीशीटर गौरव सिंह पर फायरिंग के मुख्य आरोपी अंकित सिंह को पुलिस ने रविवार आधी रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार रात वीवीआईपी मूवमेंट के बीच हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।फिल्मी अंदाज में हमला गौरव सिंह पर हमलावरों ने रिंग रोड फेज-2 के पास फिल्मी अंदाज में गोलियों की बौछार कर दी थी। पेट और पीठ में चार गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और ऑपरेशन जारी है।वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गोलीकांड के बाद घायल हिस्ट्रीशीटर गौरव सिंह को देखने के लिए शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। गौरव सिंह पर हत्या के प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार देर रात गोलीबारी की इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और उसके राजनीतिक संबंध भी उजागर हुए। ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर अनिल राजभर ने डॉक्टरों से गौरव सिंह के इलाज और स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा परिजनों से बातचीत की। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी अंकित सिंह बभनपुरा में छिपा है। पुलिस टीम को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। तीन राउंड गोलियां चलीं, जिसके बाद पुलिस की घेराबंदी के दौरान अंकित सिंह भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान दरोगा की गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे दबोच लिया और प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल भिजवाया।वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी घटना की सूचना पाकर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कड़ी कार्रवाई के निर्देश
डीसीपी वरुणा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच मामले में लापरवाह दरोगा को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।














Leave a Reply