अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
वाराणसी – काशी में उमड़ा युवाओं का जनसैलाब ‘नमो युवा रन’ वाराणसी आयोजन में 10 हज़ार युवाओं और तमाम मंत्रियो औऱ अधिकारीयों की भागीदारीकार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील बंसल ने किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सप्ताह के उपलक्ष्य में वाराणसी में आज भव्य ‘नमो युवा रन’ का आयोजन हुआ यह दौड़ शाम 5 बजे काशी विद्यापीठ मैदान से शुरू होकर मलदहिया और लहुराबीर होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संपन्न हुई मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। आयोजन में 10 हज़ार युवाओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग के प्रतिभागी रहेंगे। दौड़ में नशा मुक्ति और फिट इंडिया मूवमेंट के संकल्प को भी शामिल किया गया है।इस आयोजन के लिए भाजपा ने व्यापक तैयारियां की हैं। युवा मोर्चा समेत कई सामाजिक संगठनों को प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतिभागियों का पंजीकरण लिंक के माध्यम से किया जा रहा है और यह स्पष्ट किया गया है कि प्रतिभागियों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक मधुकर चित्रांश और सह-संयोजक जगदीश त्रिपाठी एवं अभिषेक मिश्रा को बनाया गया है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आयोजन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परख ली है। जिसमे शिक्षा अधिकारी वाराणसी भोलेनन्द्र सिंह औऱ खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर नागेन्द्र सरोज समेत कई अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे शनिवार शाम भाजपा महानगर टीम ने गुलाब बाग कार्यालय में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।



















Leave a Reply