अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी -बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी मे मचा बवाल महामना की बगिया फिर से एक बार शर्मशार तेलगु विभागाध्यक्ष पर हमले का मास्टरमाइंड प्रोफेसर निलंबित, ₹1 लाख की सुपारी का खुलासा 
वाराणसी – काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के तेलुगु विभाग में आपसी रंजिश का मामला अब आपराधिक मोड़ पर पहुँच गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बुदाति वेंकटेश्वरलु को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मौजूदा विभागाध्यक्ष प्रो. चल्ला श्रीरामचन्द्रमूर्ति पर हमले की साजिश रची थी।पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि डॉ. वेंकटेश्वरलु ने अपने पूर्व शोधार्थी भास्कर के जरिए बाहरी अपराधियों को ₹1 लाख देकर हमला करवाया। इस मामले में पुलिस ने प्रमोद कुमार उर्फ गणेश पासी को मुठभेड़ के बाद और भास्कर को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। घटना 28 जुलाई 2025 की रात की है, जब प्रो. श्रीरामचन्द्रमूर्ति पर बाइक सवार बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हुए और अभी भी इलाजरत हैं।विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि हिंसक गतिविधियों में शामिल कोई भी कर्मचारी विश्वविद्यालय में कार्यरत नहीं रह सकता। इस घटना से बीएचयू कैंपस में शिक्षकों और छात्रों में गहरा आक्रोश है।














Leave a Reply